बहरोड अलवर नारनौल स्टेट हाईवे हुआ बदहाली का शिकार, आए दिन वाहन चालक गिरकर हो रहे चोटिल
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) बहरोड़ नारनौल स्टेट हाईवे इन दिनों बरहाली का शिकार हो रहा है। किसान आन्दोलन के चलते बहरोड़ नारनौल अलवर स्टेट हाईवे पर रूट डायवर्ट होने की वजह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। गड्ढों में पानी भरा रहता है। जिसको वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुपहिया वाहन चालको को गड्डों की गहराई का अदाजा नहीं रहता और आये दिन बाईक सवार गिर कर चौटिल हो जाते हैं। मंगलवार को अलवर रोड पर बने गड्डे की वजह से बाइक सवार गिर गये। जिससे बाईक पर बैठा एक बुजुर्ग गिर कर चौटिल हो गया। वार्ड पार्षद ओम यादव ने भी इस मामले को उठाया था। लेकिन हालत जस के तस बने हुए नगर पालिका बहरोड को इस ओर ध्यान देना चाहिए व सड़कों की हालत जो बिगड़ी हुई है उस पर सुधार करना चाहिए।