नेकी कर दरिया में डाल अभियान का बहरोड में हुआ शुभारंभ
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ मयंक जोशीला) कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ग्राउंड के समीप मंगलवार को दो दिवसीय पत्रकार संघ बहरोड और महाराणा प्रताप क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र अंतपुरा के सानिध्य में नेकी की दीवार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी सदस्य अजीत सिंह यादव व सीआईएसएफ सेंटर से वरिष्ठ निरीक्षक परमिंदर सिंह रहे।मुख्य अतिथियों ने फीता काट व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि पत्रकार संघ बहरोड और सीआईएसएफ के द्वारा नेकी की दीवार का आयोजन किया है,जो निश्चित ही गरीब और असहाय के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है।इससे बड़ी कोई दौलत नहीं होती।सीआईएसएफ के निरीक्षक परमिंदर सिंह ने कहा कि पत्रकार संघ बहरोड जिस तरीके से गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहा है।उसे देख कर हमसे भी नहीं रहा गया और हम भी उनकी मदद करने के लिए पत्रकार संघ के द्वारा चलाए जा रहे नेकी कर दरिया में डाल अभियान के तहत नेकी की दीवार में शामिल हुए।जिससे निश्चित ही लोगों को लाभ मिल रहा है।इस दौरान अतिथियों व पत्रकार संघ के सदस्यों के हाथों द्वारा नेकी की दीवार में गरीब तबके के लोगों को वस्त्र वितरित किए गए।इस अवसर पर पत्रकार संघ के संरक्षक अशोक यादव व सतपाल यादव ने कहा की पत्रकार संघ बहरोड सभी के सहयोग से नेकी की दीवार का समय-समय पर आयोजन कर रहा है।जिसमें जरूरतमंद लोगों को लाभ भी मिल रहा है।साथ ही ट्रक यूनियन बहरोड़ द्वारा भी बच्चों के लिए जरूरतमंद सामान पहुंचा कर मदद की।इस दौरान पत्रकार संघ के संरक्षक देशराज यादव, अध्यक्ष महेश जांगिड़, उपाध्यक्ष चरण सिंह चौधरी व संघ के महासचिव राजकुमार यादव, सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष रिप्लेस यादव, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार यादव, योगेश कुमार शर्मा, वेद प्रकाश मीणा,गुलाब चंद प्रजापति, संदीप जोशी, मयंक शर्मा, आरक्षक विश्वकर्मा, वेंकटेश,संजय सिंह राघव उपसरपंच,भ वानी यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।