सांसद नरेंद्र कुमार का इंद्रपुरा रिसोर्ट में हुआ सम्मान
रीयूनियन 2021 सेरेमनी में 2000बेच के पूर्व विद्यार्थियों ने किया सम्मान
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे में स्तिथ इंद्रपुरा रिसोर्ट में इंडियन पब्लिक स्कूल झुंझुनूं के 2000बेच में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों ने अपने गुरु झुंझुनूं के सांसद नरेंद्र कुमार का रीयूनियन 2021सेरेमनी में माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इंडियन पब्लिक स्कूल के पूर्व विद्यार्थी व वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर दलीप ढाका ने बताया कि 2000बेच के करीब 20विद्यार्थियों ने कई दिनों से एक जगह होने का कार्यक्रम बनाने का प्लान कर रहे थे, लेकिन सभी अलग अलग जगह ड्यूटी करने के चलते कार्यक्रम बनने में देरी हो गयी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में गुरुजी सांसद नरेंद्र कुमार का सम्मान करते हुये पुरानी यादों को फिर से याद किया गया। सांसद नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे विद्यालय में मेरी मोनिटरिंग में पढ़े विद्यार्थियों ने मुझे करीब 21वर्ष बाद याद किया मुझे बुलाया और मान सम्मान दिया। में इन सभी का आभारी रहूंगा। इस दौरान पूर्व छात्र व वर्तमान में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर के डॉ. लोकेश मान, डॉ. संदीप यादव, जयपुर में डेन्टिस्ट डॉ.अनिल, डॉ.विजयपाल जयपुर, डॉ. विकास कालेर बीकानेर, डॉ.जीवराज ढ़ाका सीकर, सतपाल रावत बिजनेसमैन हरियाणा, जावेद पठान निदेशक राजस्थान पब्लिक स्कूल ख़िरवा लक्ष्मणगढ़, रामनिवास बिजनेसमैन जयपुर, सत्तीस यादव ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर हरियाणा, दलीप ढाका मैनेजर बीओबी उदयपुरवाटी, महेंद्र भालोटिया, निर्मल, विजेंद्र बिजनेसमैन, विकास पुनिया ईटीवी भारत आदि मौजूद थे।