अलवर; रीट परीक्षा में पेपर पास कराने का झांसा देकर रकम ऐंठने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
अरावली विहार थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी बिजली विभाग में जेइन है जबकि दूसरा आरोपी शराब ठेके और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है
अलवर (राजस्थान/मयंक जोशीला) कल दोपहर reet परीक्षा को मध्यजर रखते हुए सीकर में SOG टीम कि कार्यवाही के बाद नकल गिरोह के तार अलवर के बहरोड़ से जुड़े मिले जहा SOG की कार्यवाही में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, इसके बाद आज अलवर जिले की अरावली विहार थाना पुलिस ने एसओजी की सूचना पर रीट एग्जाम में पेपर पास कराने का झांसा देकर रकम ऐंठने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने का यह दोनों आरोपी झांसा दे रहे थे। एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने रैणी निवासी भीमसिंह मीणा और उकेरी थाना रैनी निवासी मूलचंद मीणा को गिरफ्तार किया है। मूलचंद विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर रैनी में कार्यरत है। पुलिस ने इनके पास से कई परीक्षार्थियों के प्रवेश कार्ड, एक स्विफ्ट कार, वेन्यू कार वसूली की रकम 8000 रूपये और रीट की परीक्षा के कई प्रवेश पत्रों की सॉफ्ट व हार्डकोपी बरामद किए हैं। इस दौरान एडिशनल एसपी श्रीमन मीना, सरिता सिंह, डीएसपी अमित सिंह और थाना प्रभारी जहीर अब्बास मौजूद रहे!!
यह भी पढ़े:- रीट परीक्षा व्यवस्था के मध्यनजर इंटरनेट सेवाओं के सम्बन्ध में बड़ी खबर -
वही तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर ने मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आए, रीट की परीक्षा पूर्ण तरीके से सुरक्षित है अगर आप इस प्रकार के बहकावे में आकर अगर आप कोई गलत कदम उठाते हैं तो आपका कैंडीनेचर भी रद्द किया जा सकता है आप लोग इतनी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं जिसे ध्यान रख पूर्व सुरक्षा में सावधानी से अपना पेपर दे
यदि आपके पास इस प्रकार की धोखाधड़ी से संबंधित कोई भी जानकारी आती है या इस ग्रहों का कोई भी सदस्य व्यक्ति आपको या आपके परिचित को कांटेक्ट कर रहा है तो पुलिस कंट्रोल रूम पर बेझिझक इसकी जानकारी दें, हम लोग अपनी पुलिस में इंटेलिजेंट टीम के माध्यम से लगातार उनके ऊपर कार्यवाही कर रहे हैं और आगे भी कार्यवाही करते रहेंगे