डाठेट गांव मे सरकारी पहाड की तलहटी में खजाना मिलने का मामला
खजाना खोदने के कोई साक्ष्य प्रशासन को नही मिले
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी उपखण्ड के गाँव डाठेट गांव के सरकारी रकबे में कब्जा कर रहे ग्रामीणो को जमीन मे सोना मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने शनिवार को मौके पर पहुचकर आवश्यक जानकारी ली है। प्रशासन को मौके पर जमीन में गढा धन निकले के कोई साक्ष्य नही मिले है। ग्राम पचायत घीसेडा के सरपंच ने शुक्रवार को उपखण्डाधिकारी को नामजद शिकायत देकर बताया है की पहाड की तलहटी को खोद कर मिले खजाने मे से 5500 ग्राम सोना निकाल लिया है जिसके बटवारे को लेकर विवाद हो गया है।
ग्राम पचायत घीसेडा के डाटेठ गंाव के आसपास लोगो मे खजाने को लेकर चर्चा विषय बना हुआ है। सरकारी खसरा नम्बर-3 मे मिटटी का पूठ थे जिनको समतल कर लोग रह रहे है। उसमे गत वर्ष एक खजाना मिलने की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगो का सदेंह है की जिस व्यक्ति को खजाना मिला है। वह पहले गरीब आदमी थी। अब उसके के पास क्षमता से अधिक सम्पति है। दूसरा उसने खनन कार्य केलिए एक मशीन खरीद कर ली है तथा तथा कुछ कृषि जमीन खरीद की है। कुछ चर्चा है की पुरानी हवेली में खुदाई के दोरान किसी को खजाना मिला है। जिसके बटवारे को लेकर आपसी विवाद उत्पन्न हो गया है। उसके बाद मामला प्रशासन के पास पहुचा।
नायव तहसीलदार रमेशंचद वर्मा ने बताया हेै की सूचना के बाद एसडीएम संजय गोयल, स्वय नायव तहसीलदार, हल्का पटवार नूरदीन थाना प्रभारी हरनारायाण मीणा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुचे वहा लोगो से जानकारी ली मौका स्थल देखने पर किसी भी प्रकार के साक्ष्य नही मिले है। हल्का पटवारी नूरदीन ने बताया है की सरकारी जमीन मे काफी वर्षो से गांव के लोगो ने मकान आदि बना रखे है उनके खिलाफ घारा 91 की कार्रवाही की जावेगी