दातागंज में हुआ गरीब कल्याण मेले का आयोजन
दातागंज (बदायूं, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 25 सितंबर को सभी ब्लाकों पर गरीब कल्याण मेला आयोजन शासन के निर्देशन में होना था। इस संबंध में सोमवार को उपजिलाधिकारी दातागंज पारस नाथ मौर्य ने तहसील के सभी ब्लॉकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसके चलते विकास खण्ड दातागंज में गरीब कल्याण मेला का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के बेटे एवं ब्लाक प्रमुख दातागंज अतेंद्र विक्रम सिंह उर्फ अंकित भैया रहे। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण मेला का आयोजन 25 सितंबर को हुआ है जिमसें हमारी भाजपा सरकार विभिन्न पेंशन , योजनाओं के आवेदन व स्वीकृति पत्र, आवास योजना और स्वरोजगार योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को राज्य सरकार की योजना से जोड़े जाने के सम्बंध में लगाया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, तालाब पट्टे हेतु आवेदन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम, एनआरएलएम, पोषक काउंटर, दिव्यांग प्रमाणपत्र व दिव्यांग उपकरण के लिए काउंटर, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, आवास योजना, पशुपालन, छात्रवृत्ति काउंटर, कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पेंशन योजनाओं के काउंटर सहित अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए है। साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि इस मेला कार्यक्रम में दातागंज उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य, वीडीओ दातागंज वीपी सिंह , एडीओ चरण सिंह ने मेले की अच्छी तैयारियां की है। वही कार्यक्रम में मौजूद उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रदेश के गरीब व पिछड़े वर्ग वाले लोगों के विकास के लिए नई नई योजनाएं बनाने के साथ-साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहेे हैं। जिससे सभी पात्र गरीबो को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में दातागंज सीओ प्रेम कुमार थापा, नायव तहसीलदार राजकुमार सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकता देवेश तोमर , शैलेन्द्र सिंह तोमर एडवोकेट ,सुरेश माथुर सभासद, अकरम अंसारी, शाका ,पप्पू गुर्जर, मनी गुप्ता, मोहित गुप्ता मोनू, दिनेश कठेरिया, अशोक वाल्मीकि, रिशू चौहान, मोन्टी गुप्ता,नितिन गुप्ता , आकाश रंजन आदि मौजद रहे।