चौरीचौरा क्षेत्र में नहीं थम रही लूटपाट की घटनाएं लापरवाही के चलते थाना अधिकारी सस्पेंड
गौरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है जहां अज्ञात बदमाशों द्वारा वाहन चालकों को हथियार दिखाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में चौरी चौरा पुलिस थाना अपराधों पर अंकुश लगाने में सक्षम साबित हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरी चौरा क्षेत्र के फुटहवाइनार चौराहे के समीप डिग्री कॉलेज के पास बुधवार की भोर में खड़े ट्रक का तिरपाल काटकर बदमाश बिस्किट चोरी करने गए हैं सो रहे ड्राइवर की नींद खुलने के बाद बदमाश फरार हो गए
हम आपको बता दें कि मंगलवार की रात भी अज्ञात बदमाशों ने भोपा बाजार के पास खड़े ट्रक से ड्राइवर को बंदूक की नोक से डरा धमका कर लाखों का फॉर्च्यून तेल पार कर दीया
लगातार हो रही हो रही घटनाओं के पीछे बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की 6 टीमें तैयार की गई लेकिन अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है चौरी चौरा थाना पुलिस की लापरवाही के चलते एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौरी चौरा इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है एसएसपी ने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं में अपराधों पर अंकुश लगाने में असफल होने के बाद इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं और उनके स्थान पर क्राइम ब्रांच में तैनात संतोष कुमार अवस्थी को चौरी चौरा थाना क्षेत्र में नियुक्त किया गया है