गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
चौरी चौरा (गौरखपुर,उत्तरप्रदेश/ शशि जयसवाल) पिछले हफ्ते में संपन्न हुए चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव मैं आनंदीबेन पटेल किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाई तो आनंदीबेन पटेल बुधवार को देवरिया कार्यक्रम में जाने के दौरान चौरी चौरा स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया और शहीद स्मारक की परिक्रमा की! आनंदीबेन पटेल के आने की सूचना आग की तरह चारों ओर फैल गई चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राम नारायण त्रिपाठी ने शहीद स्मारक के रखरखाव के लिए शासन द्वारा कुछ लोगों को नामित करने एवं शहीद स्मारक पर वर्षो से कार्य कर रहे कर्मचारियों को नौकरी देने का निवेदन किया राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से इस बात पर विचार कर समाधान करने का आश्वासन दिया वही स्वतंत्रता सेनानी के परिजन ने विडंबना के साथ बताया कि 14 वर्षों तक उनको कोई भी वेतन नहीं दिया गया है वह वर्षों से शहीद स्मारक पर कार्य कर रहे हैं लगभग 1 वर्ष पूर्व डीएम के विजेंद्र पांडियन की पहल पर नगर पंचायत से ₹300 प्रतिदिन दैनिक पारिश्रमिक मिल रहा है