कठूमर में ब्लॉक स्तरीय लाभार्थी शिविर में पांच सौ लोगों ने लिया हिस्सा
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज):-राजस्थान दिवस के मौके पर पंचायत समिति परिसर कठूमर में ब्लॉक स्तरीय लाभार्थी उत्सव आयोजित किया गया। विभिन्न योजनाओं में लगभग पांच सौ लाभान्वित लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए। लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव कार्यक्रम में साझा कर राज्य सरकार और उपखंड प्रशासन को धन्यवाद दिया। साथ ही तीन दिव्यांगों को स्कूटी के कागजात व स्कूटी सौंपी गई। उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से आमजन तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचाने व अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवाने की अपील की। इस मौके पर अनुसूचित वित्त आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा ने उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही ऋण योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में विकास अधिकारी यशवंत शर्मा ,तहसीलदार राजेश मीणा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश जैन, कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा, अरूर्वा सरपंच प्रतिनिधि समय सिंह चौधरी,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रवि राज वर्मा, सीडीपीओ सावित्री अरोड़ा, रिमांशु शर्मा, विशंभर सरपंच, मानसिंह सरपंच,सुरजन सरपंच,हरभजन ठेकेदार,हितेश गोयल, जगराम वैध सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे।