सांसद रंजीता कोली ने की दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात
कामां (भरतपुर, राजस्थान) कैथवाडा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर देने के मामले को लेकर भरतपुर सांसद रंजीता कोली भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मृतका के गांव पहुंची और परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया और कैथवाड़ा थाना पहुंचकर थानाधिकारी रामनरेश मीणा से मामले की तथ्यात्मक जानकारी ली और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के निर्देश दिए|
पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने के बाद सांसद रंजीता कोली ने बताया कि सभी देशवासी महिलाओं के सम्मान में खड़े हुए हैं वहीं राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार व दुष्कर्म की वारदातों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों में राजस्थान नंबर वन बना हुआ है लेकिन फिर भी राज्य की कांग्रेस सरकार सो रही है महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठा पा रही है कोली ने कहा कि इसके अलावा कामां क्षेत्र की विधायक महिला है कामा पंचायत समिति की प्रधान महिला है कामा नगर पालिका में चेयरमैन भी महिला है उन्हे भी इस क्षेत्र में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की वारदातों रोकने में अपनी प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए सांसद ने कहा कि कैथवाडा थाना क्षेत्र में यह जो दुखद वारदात हुई है इसके फरार आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए जिससे पीड़िता के परिजनों को न्याय मिल सके| कैथवाडा क्षेत्र के दौरे के दौरान सांसद के साथ कामां भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष साकिर अली, गोपालगढ़ मंडल अध्यक्ष घसीटाराम सैनी ,बच्चू सिंह छाबड़ी पहाडी, मोनू सांवलेरिया सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे|