महामारी के दौरान स्वामी विवेकानन्द का संदेश आज भी प्रासंगिक-संभागीय आयुक्त
लुपिन द्वारा तैयार किये गये संदेशों के बोर्डों का किया विमोचन
भुरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) करीब 130 वर्ष पूर्व आई महामारी के दौरान स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिये गये संदेशों के लुपिन फाउण्डेशन द्वारा तैयार किये गये बोर्डों का संभागीय आयुक्त पीसी बैरवाल ने विमोचन किया। इन बोर्डों में स्वामी विवेकानन्द महामारी के दौरान आम लोगों को संदेश दिया था कि वे घबरायें नहीं बल्कि आत्म विश्वास बनाये रखें।
मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय बोर्डों के विमोचन के बाद पीसी बैरवाल ने कहा कि आज देश में जो कोरोना की महामारी आई है उसके बचाव के लिये सरकार एवं विभिन्न संगठन मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बीमार लोगों का हरसंभव उपचार किया जा रहा है। फिर भी लोगों में इस बीमारी के प्रति जो भय व्याप्त है उसे दूर करने की आवश्यकता है। स्वामी विवेकानन्द ने भी लगभग 130 वर्ष पूर्व आई महामारी के दौरान यही संदेश दिया था कि वे धैर्य बनाकर रखें। निश्चय ही हम सब मिलकर इस बीमारी को परास्त कर देंगे।
संभागीय आयुक्त ने लुपिन फाउण्डेशन द्वारा कोरोना के बचाव के लिये चलाये जा रहे जन-जागरण अभियान एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस कार्य में अन्य सामाजिक संगठनों को भी आगे आने की आवश्यकता है।
शुभारम्भ के अवसर पर लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिये गये संदेशों से निश्चय ही आम आदमी में आत्श्विश्वास बढ़ेगा और लोगों में इस बीमारी से लड़ने का जज्बा पैदा होगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के बोर्ड राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी लगवाये जायेंगे। इस अवसर पर लुपिन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ0 राजेश शर्मा, भीमसिंह, पुनीत गुप्ता, कौशल सिंह, राजेन्द्र माहुरे, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे।