तखतगढ़ में शांति पूर्वक मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बर्ल्कत खान) तखतगढ़ हजरत इमाम हुसैन और इनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम त्योहार पारंपरिक ढंग से मनाया गया। मोहर्रम का त्योहार कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए इमामबाड़ा कब्रिस्तान मैं स्थाई रखकर शांतिपूर्वक से मनाया गया, मुस्लिम सामुदायिक के लोगों ने अपनी अपनी जारत व सिरनी सडाकर दुआएं मन्नते मांगी मुस्लिम समाज कहना है की अबकी बार कोरोना गार्डन को देखते हुए हमने स्थाई जगह पर मोहर्रम का त्यौहार मनाया है अगले साल जो मोहर्रम रूप है निकालने का उसी दरमियान से हम मनाएंगे मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला गया वहीं हजरत हसन हुसैन के सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाने वाला मोहरम शांतिपूर्ण के साथ मनाया जा रहा है तखतगढ़ कस्बे में आकर्षक रूप से तैयार किए गए मोहर्रम के साथ लोगों ने अखाड़ा बाजी नहीं किया, इसमें कोरोना गार्डन का पालन करते हुए कम भीड़ भाड़ में हर उम्र के लोगों भी शामिल रहे इस अवसर पर पुलिस प्रशासन भी अलग रहा, एसआई षेसाराम हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार अन्य स्टाफ गण मौजूद रहे मोहर्रम के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए अपनी व्यवस्था पर काफी ध्यान दिया , लाइसेंसदार फतेह मोहम्मद ताज मोहम्मद कालू खान सिलावट बाबूभाई रंगरेज महबूब खेरादी रुस्तम भाई सिपाही याकूब भाई पठान अखाड़ा उस्ताद साबिर भाई खेरादी दैनिक नवज्योति के रिपोर्टर बरकत खा बरकत खान सिलावट अन्य मुस्लिम समाज की लोग मौजूद रहे