मुण्डावर मे बिना अनुमति खुली, प्रशासन ने की सीज
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) कोरोना महामारी के प्रकोप में सरकार की गाइडलाइनो का उलंघन करने वालों के खिलाफ मुण्डावर उपखण्ड के सोडावास में तहसीलदार रोहितास पारीक ने कार्यवाही की। तहसीलदार ने बताया कि पुलिस टीम व रैवेन्यू टीम के साथ गस्त देकर नियमों का उलंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। जिसमें एक फ्रिज कूलर की दुकान बिना अनुमति खुली होने पर दुकान सीज की गई और एक दुकान पर बिना मास्क बैठे व्यक्ति का पांच सौ रुपए चालान किया है, और जो भी मुण्डावर उपखण्ड क्षेत्र में कोविड-19 को लेकर लगाए गए कर्फ्यू में गाइडलाइनों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही की जाएगी। अगर दुकानदार नियमों की पालना नहीं करते है तो सख्ताई कर दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने का भी प्रसासन सख्त कदम उठाएगा। इस महामारी को आम जन हल्के में नहीं ले व सरकार और प्रसासन के नियमों की पालना अवश्य करे ।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अजय यादव नयागांव ने प्रसासन द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना की और लोगों से अपील कर बताया कि सरकारी नियमों की पालना करें। ताकि जुर्माना, दुकान सीज व एफआईआर से बचा जा सके। सभी सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासन के सहयोग करने व लोगों को जागरूक करने में लगे हुए है।