मुंडावर एसडीएम की कोरोना को लेकर बैठक, गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश
मुंडावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह) प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमकिण बढ़ने लगा है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार व जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम रामसिंह राजावत ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों, पुलिस सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल आदि सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए है।
उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ने कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैल रहा है, हालांकि अभी मुंडावर कस्बे में ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन सभी को सावधानी अभी से बरतनी है व सरकारी गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करना है। उन्होंने पुलिस व ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि वह अपने प्रचार माध्यमों से लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए एनांउस करें। स्थानीय लोगों सहित कस्बे के मुख्य बाजार में आने वाले ग्राहकों व खरीददारों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करें व उसके बाद भी कोई नहीं मानता तो पूर्व की भांति चालान करें, उन्होंने टैक्सी वालों से भी कहा कि जो भी टूरिस्ट आता है उनको मास्क पहनने के लिए कहें व खुद भी मास्क पहनें। बसों के यात्री, राहगीरों, वाहन चालकों आदि जो मास्क बिना मिले उनके चालान करने के निर्देश दिए।