प्लास्टिक की रोकथाम करने में नगरपालिका प्रशासन विफल
अलवर, राजस्थान
खैरथल - स्थानिय नगरपालिका प्रशासन पालिथिन की रोकथाम करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। बाजारों में खुले आम प्लास्टिक पालीथिन का चलन जारी है। वहीं जगह जगह लगे कचरे के ढेर व उनमें मुंह मारते जानवर देखना आम बात है। बारिश से नालियों में पालीथिन फंसने से नालियों का पानी सड़कों पर आने लग जाता है। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कस्बे के सभी बाजारों विशेष कर सब्जी मंडी,किराना मार्केट, रेडीमेड सहित सभी दुकानदारों के पास पालीथिन देखने को मिल रही है। वहीं थोक में पालीथिन बेचने वाले भी धड़ल्ले से खुलेआम व्यापार कर रहे हैं। कस्बे की अनेक संस्थाओं ने कई बार नगरपालिका प्रशासन को पत्र भी लिखा लेकिन पालीथिन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर खैरथल नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा का कहना है कि खैरथल कस्बे में पालीथिन के खिलाफ समय समय पर अभियान चला कर पालीथिन जब्त भी की जाती है। अभी कोरोना के चलते कर्मचारियों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाई हुई है। पुनः अभियान चला कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी रहा।
- संवाददाता हीरालाल भूरानी की रिपोर्ट