गिरफ्तार जरूर होगा पपला गुर्जर, सही दिशा में चल रहे हैं प्रयास- एसपी

Sep 25, 2020 - 18:41
 0
गिरफ्तार जरूर होगा पपला गुर्जर, सही दिशा में चल रहे हैं प्रयास- एसपी

​​अलवर, राजस्थान

बहरोड़। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों का दौरा किया और थानों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित सभी प्रबंधों की समीक्षा की गई और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया है। कहा कि चुनाव पारदर्शी और भय मुक्त कराने के लिए मोबाइल टीमें और रिजर्व जाब्ता मौजूद रहेगा। अवैध धंधों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां भी सूचना मिलती है पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करती है अगर कोई अपनी पहचान को गोपनीय रखना चाहता है तो वह पुलिस के व्हाट्सएप नंबर और कंट्रोल रूम को सूचना दें। सभी थानों में जो भी पेंडेंसी चल रही है उसका फीडबैक ले लिया है समीक्षा की जा रही है। बहरोड़ के जेल से एक साल से फरार पपला गुर्जर के फरारी के बाद गिरफ्तारी नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की पहली प्राथमिकता है पपला गुर्जर को गिरफ्तार करना और इसके लिए एसओजी पूरे मामले को देख रही है और पकड़ने के पूरे प्रयास कर रही है। हरियाणा के पुलिस अधिकारियों के साथ पिछले 10 दिन पहले ही इस संबंध में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें दोनों राज्यों के वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी पर बात की गई थी। उन्होंने कहा कि वक्त लंबा लग सकता है

लेकिन पपला गुर्जर पकड़ में आएगा। अवैध हथियारों को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। भिवाड़ी और चोपानकी क्षेत्र में भी अवैध हथियार पकड़े गए थे। पुलिस की प्राथमिकता है कि उनके सोर्स तक पहुंचा जाए। जिससे अवैध हथियार बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जिले में पुलिस नफरी के सवाल पर कहा कि नफरी सारी जगह ही कम है और कोविड के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पुलिस विभाग में प्रमोशन टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं इसलिए सरकार इस स्तर पर अब काम कर रही है। आपको बता दें कि एसपी आकस्मिक विजिट पर बहरोड़ आये थे इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में निकाले गये पैदल मार्च का अवलोकन कर पुलिस थाने पहूॅचकर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से फीडबैक लिया।

  • मयंक शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................