नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने किया पौधरोपण
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) गुलाबपुरा स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी चौराहे पर आज पौधरोपण कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या , गाँधी शिक्षण समिति के मैनेजर एवं पार्षद महावीर लढ्ढा, पार्षद रामदेव खारोल, गुड्डू कुरैशी, सुखपाल जाट, अविनाश मेवाड़ा, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र जोशी, निहालचंद संचेती, पत्रकार राजकुमार जैन, श्रवण दाधीच, सूर्यप्रकाश शर्मा, ने बालिका विद्यालय में अशोका के 7 फ़िट बड़े पौधे लगाये। इस अवसर पर चेयरमैन काल्या ने विद्यालय का निरीक्षण किया जिस संस्था प्रधान पारुल शर्मा ने एक हॉल की छत जो कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो रखी है जिससे बालिकाओं को अध्धयन हेतु हॉल में बिठा नही सकते। छत गिरने का ख़तरा बताते हुए चेयरमैन काल्या से नगरपालिका से दुरस्त कराने की मांग की। इस पर काल्या ने प्रिसिंपल को शाला प्रबंधन विकास समिति के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। ताकि पालिका से इसकी छत का पुननिर्माण करवाया जा सके। चेयरमैन काल्या ने कहा कि पालिका में विकास कार्यो के लिये धन की कोई कमी नही है। शीघ्र ही गुलाबपुरा शहर में आम जनता के हितार्थ कई विकास कार्य देखने को मिलेंगे। साथ ही गुलाबपुरा शहर के गली मोहल्ले में एवं शहर की मुख्य मुख्य सड़कों के दोनो तरफ भी बड़े बड़े आधुनिक पौधे लगाये जायेंगे। जिससे पर्यावरण में शुद्धता के शहर की सुंदरता को भी चार चांद लगाने का कार्य पालिका बोर्ड करने जा रहा है। पालिका का बोर्ड विकास के प्रति कटिबद्ध है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसीपल पारुल शर्मा, ने सभी अथितियों का माला भेंट कर साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय की वाइस प्रिसिंपल शारदा शर्मा , पूर्णा पारीक, सहित सभी अध्यापिकाए एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे।