नगरपालिका ने जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराए 545 जीवन रक्षक इंजेक्शन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना संकट की घडी में कोविड वैक्सीन का संकट झेल रहे मरीजों व अस्पताल के लिए राहत की खबर है कि रविवार को नगरपालिका की ओर से पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने यहां के अस्पताल प्रशासन को 545 जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध कराए है। उन्होंने इन इंजेक्शनों की खेप यहां के उपखंड अधिकारी व इंसीडेंट कमांडर सुनील आर्य को भेंट करते हुए उनका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किए जाने का आव्हान किया। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ. जोगेन्द्रसिंह, चिकित्सा अधिकारी डाॅ.निर्भयसिंह,पार्षद प्रबल शर्मा, शुभ अग्रवाल, हेमचंद जैन व अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने अस्पताल परिसर में आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना की संभावनाओं पर भी चर्चा की। चिकित्साप्रभारी ने बताया कि यह इंजेक्शन काफी महंगे व गंभीर मरीजों के लिए बहुत उपयोगी है।