नगर पालिका अध्यक्ष ने किया पुस्तकालय का औचक निरीक्षण
कामां (भरतपुर,राजस्थान/हरिओम मीणा) नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने आज पुस्तकालय का निरीक्षण किया जिसमें पाई गई कमियों पर विशेष ध्यान देते हुए तुरंत अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को निर्देश दिए। पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता संबंधित व संपूर्ण ज्ञान से संबंधित पुस्तकों के वारे में विस्तृत चर्चा की गई। पुस्तकालय में सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं व ज्ञान की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी ।इसी के साथ में पुस्तकालय में डेकोरेशन का कार्य भी जल्द कराया जाएगा।
जिससे कस्बे के लोगों को बैठने की सुविधा मिल सके। युवा वर्ग के लोग बैठ कर पुस्तकें पढ सके। कहा जाता है कि मानव जीवन में अच्छी पुस्तकें पढ़ने से खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। अच्छी पुस्तकों का मानव के जीवन में विशेष महत्व होता है।। इसलिए हमें हर रोज अच्छी पुस्तकें पढनी चाहिए। साथ ही पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने कहा की पुस्तकालय में कस्बे के लोगों की जरुरत के अनुसार सभी प्रकार की ज्ञानवर्धक व प्रतियोगिताओ की तैयारी के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेगी साथ ही कस्बे के लोगो की राय भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है पुस्तकालय में पुस्तकों से सम्वधित अपनी राय भी दें सकते है । पुस्तकालय में पुस्तकों के साथ साथ बैठक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा भगवानदास खंडेलवाल,पार्षदपति हन्नी अरोडा समाजसेवक ,ओमप्रकाश जाटव पार्षद के साथ अन्य लोग मौजुद रहे।।