पथैना के बाद अब नगला भावला का बस स्टाॅप बना ईंधन स्थल, हालत दयनीय
नगला भावला के ग्रामीण बोले सांसद जी हमारा बस स्टाॅप
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) सांसद निधि कोष से भुसावर उपखण्ड के कई गांवों में बस स्टाॅप बने,जिनमें से दो स्थान के बस स्टाॅप की हालत दयनीय बनी हुई,कोई टूटा पडा है,तो किसी की टीन गायब है। जिनकी हालत देख यात्रीगण एवं ग्रामीण आश्यर्च करते है और उसके मुख से एक ही वाक्या सुनने को मिलता है,ये हमारे सांसद बस स्टाॅप है,जिनका कोई रखरखाव करने वाला नही। गांव पथैना का अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया, तो गांव नगला भावला का बस स्टाॅप की टीन ही गायब हो गई, जिस पर दंबग व्यक्ति का अतिक्रमण है, जो अब यात्रियों के काम नही ईंधन रखने के काम आ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रिय सांसद रंजीता कोली से गांव पथैना व नगला भावला पर बने बस स्टाॅप की हालत से अवगत कराया,लेकिन दोनो स्थान के बस स्टाॅप की हालत नही सुधरी। गांव पथैना के श्यामलाल एवं गांव नयागावं माफी के सुरेश विधुडी ने बताया कि साल 2018 में तत्कालीन सांसद बहादुरसिहं कोली ने सांसद निधी कोष से गांव पथैना, छौंकरवाडा कलां, भुसावर, नगला भावला, खेरलीमोड, धरसौनी,नयागावं माफी आदि स्थान को बस स्टाॅप लगवाएं, जिनमें से गांव पथैना का बस स्टाॅप टूटा पडा है और गांव नगला भावला के बस स्टाॅप की टीन गायब है, जिस पर एक दंबग व्यक्ति का अतिक्रमण है, जो अब ईंधन रखने के काम आता है। गांव नयागांव माफी का बस स्टाॅप पर आज तक एक यात्री भी विराजमान हुआ,जिसका स्थान गलत चयन है।