समुंद्र मंथन व पहलाद चरित्र की कथा सुनाई
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा के माली बास में स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में चौथे दिन खेड़ा लग्नपुर के कथावाचक पंडित मुकेश शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को समुंद्र मंथन पहला चरित्र मोहनी भगवान वह बामन भगवान की कथा का वर्णन सुनाया। इस दौरान बावन भगवान की जीवंत झांकी सजाई गई। कथा के दौरान गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। ग्रामीण किशोरी लाल ठेकेदार ने बताया कि कथा का समापन 15 जनवरी को होगा। वही नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार राम दरबार राधा कृष्ण शेरावाली माता चौथ माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही 16 जनवरी को हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। भागवत कथा के मौके पर कैलाश चंद सैनी भगवान सहाय सैनी प्रेमचंद सैनी कमलेश सैनी हीरालाल सैनी प्रभु दयाल सैनी कालूराम सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट