नीमला गांव के सुभाष चंद्र शर्मा बने वैज्ञानिक अधिकारी
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) नीमला गांव के छात्र सुभाष चंद शर्मा का साइंटिस्ट ऑफिसर में चयन हुआ है। नीमला गांव की सरपंच पिंकी देवी मीणा ने बताया कि गांव के छात्र सुभाष चंद शर्मा का वैज्ञानिक अधिकारी पद पर चयन होने पर गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों की ओर से छात्र सुभाष चंद शर्मा का फूल मालाओं व बैंड बाजों के साथ गांव मे भव्य स्वागत किया गया। वैज्ञानिक अधिकारी बने छात्र सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि बीएआर सी मुंबई में 22 दिसंबर को साक्षात्कार हुआ था। जिस का फाइनल रिजल्ट 5 जनवरी को आया जिसमें मेरा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। छात्र सुभाष चंद्र शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है। सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि मे एक गरीब परिवार का बेटा हूं और मेरे पापा नानग राम शर्मा गांव में दूध बेचने का काम करते हैं। वही मां लाली देवी ग्रहणी है। गांव में हुई स्वागत समारोह के मौके पर रामकरण पांचू राम विनोद कौशल किशोर गणेश जी रामअवतार नत्थू राम खैराती लाल कैलाश चंद शर्मा रामराय शर्मा हरिओम पांडू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट