राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से ले जा रहे 53 गौवंश कराए मुक्त
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिलने पर ओछड़ी टोल नाके के समीप जा रही 12 चक्का डबल डेकर गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें ठूस ठूस कर भरे हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 53 गौवंश को छुड़ाया। मौके पर कार्यकर्ताओं की सूचना पर सदर थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे।
राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि उक्त वाहन अवैध रूप से गौ तस्करी में काम में लिया जा रहा है जिस पर कोरोना गाइड लाईन के तहत सरकारी पास चस्पा था तथा वाहन पर दो नम्बर प्लेट लगे हुए थे। ऊपर की नम्बर प्लेट राजस्थान पासिंग थी जबकि दूसरी मध्यप्रदेश पासिंग थी। मौके से वाहन चालक आगे एस्कोर्ट कर रही शिफ्ट कार में भागने में सफल रहे।
दम घुटने से आठ गौवंश मृतक पाई गई थी। शेष गौवंश को सदर थाना पुलिस के नेतृत्व में सुरक्षित ऋषि मंगरी स्थित गौशाला में छोड़ा गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान राष्ट्रीय छात्र परिषद जिलाध्यक्ष घनश्याम साहू, नगर अध्यक्ष राजेश सुथार, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा, नगर उपाध्यक्ष राहुल माली, हिन्दू हेल्प लाईन जिलाध्यक्ष अभिनन्दन महात्मा, दुर्गेश ओड़, किशन गुर्जर, मुकेश लोधा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ओछड़ी निवासरत गाड़िया लौहार युवाओं का सहयोग रहा।
- रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी