एनडीडीवाई परीक्षा का समापन, मकराना केंद्र पर दो राज्यों के 8 जिलों के 79 परीक्षार्थी हुए शामिल
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) गाँधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति, राजघाट, नई दिल्ली से सम्बद्ध संस्था कमला देवी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग संस्थान मकराना से पंजीकृत परीक्षार्थियों की प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग में डिप्लोमा (एनडीडीवाई) परीक्षा का आयोजन प्रिंस महिला महाविद्यालय में हुआ। परीक्षा में हरियाणा के रोहतक व सोनीपत, राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, अजमेर, नागौर, भीलवाडा एवं सीकर जिले के 79 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। कुचामन आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नितेश जैन ने मौखिक एवं प्रोजेक्ट परीक्षा ली।
संस्थान के निदेशक अरुण दायमा ने बताया की प्राकृतिक चिकित्सा के बढ़ते महत्त्व को देखते हुए कमला देवी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग संस्थान की स्थापना नागौर एवं आसपास के विद्यार्थियों के लिए मकराना में ही की गयी थी, जिससे की प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की जानकारी घर घर पहुँच सके। इस वर्ष परीक्षा में नागौर के मकराना, कुचामन और डीडवाना, हरियाणा के रोहतक व सोनीपत एवं राजस्थान के जयपुर व अन्य जिलों के भी विद्यार्थी संस्थान से पंजीकृत हुवें। डिप्लोमा इन नेचुरोपैथी एंड योगा (एनडीडीवाई) के प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 34, द्वीतीय वर्ष की परीक्षा में 41 एवं अंतिम वर्ष की परीक्षा में 4 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।