मुख्य सड़क पर बने गड्ढों व जमा गंदे पानी के निकास की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना शहर के माताभर रोड पर स्थित मोमिनपुरा मोहल्ले में मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क कम और गड्ढे अधिक होने व गंदा पानी जमा रहने से एक तरफ का सड़क मार्ग लगभग डेढ़ वर्षो से अवरुद्ध होने से आए दिन हादसें होते रहते है। इसी के चलते वार्ड 43 के पार्षद सिराज सिद्दीकी के नेतृत्व में बुधवार को आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सभापति समरीन भाटी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान वार्ड 44 की पार्षद निरमा परेवा, वार्ड 46 के पार्षद सद्दाम हुसैन, वार्ड 21 के पार्षद मोहम्मद आदिल चौहान मौजूद रहे। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सड़क मार्ग पर गंदा पानी जमा रहने के कारण पूरा रास्ता अवरुद्ध रहने से सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और दो चेंबर पर ढक्कन भी नहीं होने के कारण दुपहिया वाहन व आम नागरिकों को आवागमन के समय हादसे का शिकार होना पड़ता है। हालांकि इस मार्ग पर आए दिन पानी जमा होने के पश्चात बारिश के समय इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि बड़े गड्ढे कई बार जलभराव के कारण अनजान वाहन चालकों व राहगीरों को नजर नहीं आते जिससे वह चोटिल होकर घायल हो जाते हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि खुले चैंबर पर ढक्कन लगवा कर सड़क के गड्ढों को भरवाने का कार्य जल्द से जल्द किया जाए।