ग्राम पंचायत की लापरवाही आमजन पर भारी,गढ़ीसवाईराम के बाजारों में गंदगी का आलम
ग्राम पंचायत गढ़ीसवाईराम की तरफ से नहीं कराई जाती है सफाई, नालियां गंदगी से भरी होने के कारण सड़कों पर फैला रहता है गंदा पानी आमजन को निकलने में हो रही भारी परेशानी
रैणी /अलवर/ महेश मीना
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एक और तो सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है और स्वच्छता पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है और गढ़ी सवाईराम कस्बे में मुख्य बाजार में ही गन्दगी के ढेर दिखाई दे रहे हैं नालियां गंदगी से भरी होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है जिससे वहां से निकलने वाले आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच जानबूझकर नहीं दे रही हैं , ध्यान
अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी के गढ़ी सवाईराम कस्बे में मुख्य बाजार में रोड़ पर गन्दगी ही गन्दगी दिखाई दे रहीं हैं
इस गन्दगी के बारे में कस्बे वासियों के द्वारा बताया गया कि हमारी ग्राम पंचायत के नियमित रूप से कभी भी साफ सफाई नहीं कराई जाती है और गन्दे पानी की नालियों की सफाई भी नहीं कराई जाती है
ग्रामीणों ने साफ तौर पर बताया हैं कि सरपंच स्वच्छता , साफ - सफाई पर ध्यान नहीं दे रहीं हैं क्योकि स्वयं सरपंच तो यहाँ रहती ही नहीं है , यहाँ पर सरपंची तो सरपंच का ससुर करते हैं
सरकार एक और तो कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई , स्वच्छता पर विशेष जोरदार ध्यान दे रहीं हैं और गढ़ी सवाईराम पंचायत के द्वारा सरकार के नियमों को नजरअंदाज करते हुए , सफाई व स्वच्छता पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है