स्वास्तिक प्रोसेस प्रतिनिधि श्रमिकों व लेबर कमिश्नर के बीच वार्ता हुई विफल
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा विगत 7 दिनों से चल रही है वेतन वृद्धि को लेकर स्वास्तिक प्रोसेस के श्रमिको की विभिन्न सुविधा व वेतन वृद्धि को लेकर स्वास्तिक प्रोसेस के प्रबंधक वह मजदूरों की समझौता वार्ता लेबर कमिश्नर के समक्ष हुई लेकिन वार्ता विफल रही जानकारी के अनुसार बुधवार को श्रमिकों व फैक्ट्री प्रबंधक के बीच श्रमिको लेबर कमिश्नर संकेत मोदी व इंटक सीटू नेता के नेतृत्व में वेतन वृद्धि व मूलभूत सुविधाओं को लेकर श्रम विभाग में वार्ताओं का दौर शुरू हुआ जो विफल रहा, सूत्रों के अनुसार सुबह 11:00 बजे मजदूर लेबर कॉलोनी स्थित श्रम विभाग पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे
इस दौरान लेबर कमिश्नर श्रमिक, सीटू के नेता देवानी व स्वास्तिक प्रोसेस से प्रबंधक प्रतिनिधि के बीच वार्ता का दौर शुरू हुआ जिस पर सहमति नहीं बनी श्रमिक फैक्ट्री प्रबंधक व मालिक के साथ ही वार्ता करने के लिए अड़े रहे गुरुवार को मांगों को लेकर कोई सहमति नहीं बनने से वार्ता का अगला दौर शुक्रवार को होगा देखना यह है कि फैसला क्या रहेगा