सांसद बालक नाथ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका
मुंडावर / अलवर / चरणसिंह
मुंडावर। अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में संविदानर्सिंग स्टॉफ की भर्ती के लिए अलवर सांसद महंत बालकनाथ के पीए कुलदीप यादव का नाम आने के बाद कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस ने सांसद से इस्तीफे की मांग की है, इस संबंध में कांग्रेस नेत्री कविता यादव के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर सांसद का पुतला फूंका और सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री कविता यादव ने कहा कि अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में संविदा नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती भ्रष्टाचार घोटाले में में सांसद योगी के पीए का नाम आना लोकतंत्र पर काला धब्बा है, भर्तियों के नाम पर जिले के बेरोजगार युवाओं से रिश्वत मांगी जा रही है, उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद के निजी सचिव उनके खुद रिश्तदार भी है, इसलिए सांसद को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से सांसद के पीए कुलदीप यादव को शीघ्र गिरफ्तार करने की भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मांग की। इस दौरान युकां पूर्व प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर, अशोक पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल, पूर्व जेडीपीएस बाबूलाल यादव, एडवोकेट रूपेश हवेली, गिर्राज गुप्ता, पूर्व सरपंच प्रभुदयाल, सुंदरलाल शर्मा, देशराज यादव, मूल सिंह चौहान योगेश शर्मा, ओम प्रकाश यादव, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कीमतराय शर्मा, पूर्व सरपंच राधेश्याम यादव, पूर्व सरपंच जगराम गुर्जर , पूर्व सरपंच नेमीचंद, महेश डीलर चीरूणी, वीर सिंह चुड़ला, राजेश पटेल, राजेंद्र मास्टर ,शमशेर भीखावास, रामनिवास ठेकेदार, संतराम जांगल, मोहर सिंह गुर्जर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।