बाबा लालदास के मेले के अवसर पर जगह जगह लगी मीठे पानी की प्याऊ एवं मालपुए का प्रसाद वितरण
रामगढ़ / अलवर / योगेश चन्द्र
हिंदू मुस्लिम धार्मिक एकता का प्रतीक मेवात क्षेत्र के बाबा लाल दास के प्रसिद्ध मेला जेयष्ट पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष मनाया जाता रहा है।
लेकिन पिछले वर्ष और इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते बाबा लाल दास मेला कमेटी द्वारा मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया। लोगों की धार्मिक भावना को मेला कमेटी नहीं रोक पाई और इस अवसर पर हर वर्ष की भांति रामगढ़ नौगांव अलावड़ा क्षेत्र में जगह जगह मीठे पानी की प्याऊ और हलवा पूरी का प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर आज रामगढ़ में गोविंदगढ़ मोड पर मालपुए के प्रसाद पैकेट बनाकर रामगढ में धर्म प्रेमियों द्वारा वितरित किए गए गौरतलब है कि रामगढ़ में पिछले करीब 20, 25 वर्षों से हलवा पूरी अथवा दाल बाटी चूरमा के भंडारे का आयोजन गोविंदगढ़ मोड़ पर किया जाता रहा है ।लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सरकार गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए भंडारे का आयोजन निरस्त कर मालपुआ के पैकेट बना प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर सोनू गोपालिया जवाहर तनेजा लक्की कुकरेजा सतनाम सिंह वीर सिंह पूरणमल प्रजापत, हेतराम प्रजापत सहित अनेक धर्म प्रेमियों ने प्रसाद वितरण में हिस्सा लिया।