आंगनबाड़ी में मिली दाल को बाजार मे महिला रही थी बेच ,वीडियो बनती देख दाल छोड़ भागी
लक्ष्मणगढ़ / अलवर / गिर्राज सोलंकी
लक्ष्मणगढ़ में आंगनबाड़ी की दाल बजारों में दुकानदारों पर बिक्री के लिए बेचने के लिए आई महिला खरीद-फरोख्त होते हुए देखते हुए महिला अपनी दाल को छोड़कर भागी महिला के साथ में एक विकलांग बच्चा भी था । महिला ने हरा रंग का सूट पहन रखा था 2 महिलाएं मिलकर के चने की दाल का कर रही थी बेचान लक्ष्मणगढ़ कस्बे के चोपड़ा बाजार पर स्थित रेवती लाल कजोड़ी लाल गुप्ता नाम से फर्म है। वहीं पर 1:00 बजे दोपहर को चने की दाल का कर रही थी बेचान जिस पर मीडिया कर्मियों की नजर गई और यह सब खरीद होते हुए देखा तो फोटो खींचे गए मोबाइल पर वीडियो बनाई गई इन सब बातों को देखते हुए मोबाइल जैसे ही बाहर निकाला तो महिला तो चने की गठरी जिसमें 8 किलो की पन्नी आंगनवाड़ी की थी जिसे छोड़ कर भाग छूटे महिला के साथ में एक विकलांग बच्चा भी था। मौके से पुलिस थाना अधिकारी लक्ष्मणगढ़ अजीत सिंह को सूचना दी गई वही लक्ष्मणगढ़ में बाल विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारी अशोक मीणा को भी सूचना दी गई अब तहकीकात की जा रही है की कौन महिला थी जो बाजार में इस तरह दाल को बेचैन करने आई थी।