हैदराबाद में भी गूंजेंगे बाबा के जयकारे
शेखावाटी के सांई परमहंस पंडित गणेश नारायण (बावलिया बाबा) का बनेगा भव्य मंदिर
उदयपुरवाटी /सुमेर सिंह राव
बुगाला बिड़ला को वरदान देने वाले, खेतड़ी महाराजा को निरुत्तर करने वाले शेखावाटी के सन्त पंडित गणेशनरायण का राजस्थान,मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना में भी गुणगान किया जाएगा।गणेश फाउंडेशन एवं चिड़ावा नागरिक परिषद हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में बाबा का हैदराबाद में भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। अमित मोदी व नवीन कुमावत ने बताया कि जिसके लिए खेमदास मठ,चूड़ी मार्केट,बेगम बाजार में शुभ मुहूर्त में विनोद केडिया व राजकुमार अग्रवाल ने भूमि पूजन किया। मनु स्वामी के सानिध्य में सोनू व भंवर महाराज ने पूजा अर्चना की।इस मौके पर विश्वम्भरलाल नेमानी,शशिकांत अग्रवाल,सुनील मोदी,विकास, विवेक मोदी,विशाल केडिया, शिशिर केडिया,पंकज अडूकिया, कृष्ण कुमार,अनिल कुमार बालकिशन अग्रवाल सहित अनेक भक मौजूद रहे। बाबा के सभी भक्तों ने मंदिर निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाने पर खेमदास मठ के महंत मनु स्वामी का आभार प्रकट किया साथ ही निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कर मंदिर पूर्ण करने का आश्वासन दिया |
इन स्थानों पर बने हैं बाबा के मंदिर जन्म स्थली बुगाला, समाधिस्थल चिड़ावा,नवलगढ़, गुढ़ागौड़जी, झुंझुनूं,घोड़ीवारा,कॉपर,पिलानी,अजीतगढ़(सीकर)बांसा,नेछवा,
कुचामन,फुलेरा,मुंबई, सतना, नासिक,वापी,कानपुर,सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता,दिल्ली