मूलभूत सुविधाओं को तरसता उपनगर पुर का नया जाटों का खेड़ा, नगर परिषद पर लगाये भृष्टाचार के आरोप
भीलवाडा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) उपनगर पुर के वार्ड नंबर 4 में स्थित नया जाटों का खेड़ा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है 2005 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसी उक्त कॉलोनी में नगर परिषद द्वारा अब तक नहीं तो वहां सड़के बनाई गई वह नहीं नालियां तथा वहां पीने के पानी के लिए भी अब तक कोई भी लाइन नहीं डाली गई केवल मात्र नगर परिषद द्वारा बनाए गए कम्युनिटी हॉल में एक ट्यूबवेल लगाई गई थी जो भी काफी महीनों से बंद पड़ी हुई थी जिसको जानकारी में होने पर अभी हाल ही में पुर संघर्ष सेवा समिति संगठन मंत्री वह भाजपा गणेश मंडल बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 1रतनलाल आचार्य द्वारा नगर परिषद में कंप्लेंट कर चालू करवाई गई लेकिन नगर परिषद द्वारा उक्त ट्यूबवेल से लगभग 600 फीट दूर पाइप लाइन डालकर पनघट योजना के तहत टंकी लगाई गई थी जो भी पूरी पाइपलाइन टूट जाने से बंद हो गई वह वहां रखी पनघट योजना के तहत टंकी भी वहां से गायब हो गई लेकिन फिर भी नगर परिषद के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं हुई
जिसके लिए आचार्य द्वारा दिनांक 27 सितंबर को नगर परिषद के लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर कंप्लेंट दर्ज करने को कहा उद्यान शाखा के अधिकारी शंभू मीणा को कहा लेकिन उक्त अधिकारी द्वारा लिखित में देने की कहा जिस पर आचार्य ने अगले दिन 28 सितंबर को लिखित में उद्यान शाखा प्रभारी के नाम प्रार्थना पत्र देखकर टूटी हुई पाइपलाइन को पुनः सही कर नई पाइप लाइन डालकर व पनघट योजना के तहत टंकी को चालू की जाने की मांग की जिस पर उक्त अधिकारी ने दो-तीन दिन में उक्त समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया लेकिन 5 दिन के उपरांत भी समस्या का निवारण नहीं होने पर आचार्य ने पुनः उस अधिकारी से संपर्क किया जिस पर कोई संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया गया इसके बाद आचार्य ने पुनः कुछ दिनों बाद नगर परिषद उद्यान शाखा के प्रभारी रामराज मीणा से संपर्क किया उक्त समस्या से अवगत कराया जिस पर उनके द्वारा भी केवल आश्वासन ही दिया गया वह प्रवीण मीणा के संपर्क करने को कहा गया
उन से संपर्क करने पर भी इन सभी अधिकारियों द्वारा रोज उक्त समस्या हेतु आचार्य द्वारा संपर्क करने पर गुमराह किया जा कर हां आज निवारण हो जाएगा हां कल निवारण हो जाएगा अभी पाइप दबाने हेतु कटिंग की अनुमति ले रहे हैं लेकिन उक्त अधिकारियों द्वारा अब तक भी नया जाटों के खेड़ा वासियों की पीने की पानी की समस्या का निवारण अब तक भी नहीं किया गया वह उन्हें जानकारी देने के उपरांत भी पनघट योजना के तहत रखी टंकी जो उक्त स्थान से गायब हैं उसको नहीं संभाला गया तथा उक्त समस्या के निवारण हेतु वार्ड नंबर 4 के पार्षद मुकेश बेरवा द्वारा भी नगर परिषद शाखा प्रभारी रामराज मीणा को फोन पर कहा गया लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा कर आए दिन आचार्य को नगर परिषद के चक्कर लगवा रहे हैं इस तरह नगर परिषद में भ्रष्टाचार के चलते आमजन की कोई सुनवाई नहीं की जा कर आमजन को मूलभूत सुविधाओं से तरसा रही है नगर परिषद भीलवाड़ा!!!!