आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी व भारतीय मजदूर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) मंगलवार को तीन अलग अलग संगठनों ने प्रदेशाध्यक्ष प्रभाष चौधरी के सानिध्य मे व आशा सहयोगिनी जिला महामंत्री सीता सोनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर के नाम अलग अलग ज्ञापन सौपा, जब जिला कलेक्टर अपने सरकारी वाहन में बैठकर जाने ही वाले थे की ,तीनो ही संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चौधरी के नेतृत्व में कार में बैठे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अपनी व्यथा बताई
जानकारी के अनुसार आशा सहयोगिनीयो ने दीपावली से पूर्व बोनस दिलाने की मांग की है, इस दौरान चौधरी ने बताया कि कोरोना काल मे जिन सरकारी कर्मचारियों ने कोई काम नही किया उन्हें राज्य सरकार बोनस दे रही है,वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोविड़ व डेंगू जैसी विकराल बीमारी में दिन रात एक कर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया, अभी सरकार हमसे 64 प्रकार के काम करवा रही है जब की 6 काम ही हमारे ऑन रेकॉर्ड है, इतना ही नही कोरोना काल मे कई बहने मौत के आगोश में समा गई लेकिन आज तक उन्हें कोई मुआवजा नही मिला, वही भारतीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा टेलर की कोरोना से मौत हो गई उसको 50 लाख रुपये बीमा राशि अभी तक नही दी गई,जिसे दिलाने की मांग की है, वही प्रभाष चौधरी के नेतृत्व में ही भारतीय मजदूर संघ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायक सहयोगिनियों द्वारा कोविड़ सर्वे एव चुनाव ड्यूटी का मानदेय दिलाने की मांग की है इस दौरान जिला महामंत्री सीता सोनी,कमलेश हाड़ा,सूरज शर्मा,गायत्री टेलर,छोटी जीनगर, स्नेहलता भट्ट,पूजा जाटव,सीमा शर्मा, चन्द्र कांता तेली,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।