कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मिश्रा का किया स्वागत
माचाड़ी (राजगढ़, अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) माचाड़ी कस्बे के रैणी चौराहे पर शनिवार को अलवर से डोरोली जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रधान योगेश मिश्रा व उनके साथ डॉक्टर गौरव यादव, पार्षद प्रीतम मेहंदी रत्ता, नरेंद्र बेनीवाल का फूल माला व साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष की पत्नी कमलेश देवी शर्मा का कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला सचिव मीनाक्षी मीणा व रैणी सरपंच मीरा सैदावत ने शॉल उढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी में लड्डू बांटे। इस मौके पर ग्रामीणों के द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को ग्राम पंचायत में चल रही फर्जी मस्टरोल तथा मंदिर माफी जमीन पर फर्जी तरीके से हो रहे अवैध निर्माण व बेचान कार्य को लेकर एक ज्ञापन दिया। ग्रामीणो ने बताया की प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा ने उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल को मंदिर माफी जमीन में अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया था। लेकिन उपखंड अधिकारी द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। लोगों ने बताया कि अगर मंदिर माफी जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आगे ग्रामीण जन आंदोलन कर सकते हैं। इस अवसर पर रैणी सरपंच मीरा सैदावत, जिला परिषद सदस्य गोकुल मीणा, महिला मोर्चा जिला महासचिव मीनाक्षी मीणा, माचाड़ी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम सैनी, कांग्रेस संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण सैनी, नागपाल शर्मा, खजोता निवासी रामधन शर्मा, विधायक पुत्र दीपू मीणा, एडवोकेट शिव लाल मीणा, नारायण सैनी, रतन लाल सैनी, भोलू सैनी, पं.राजेश शर्मा, रमेश यादव, आर.डी. सैनी, कबूल सैनी, रेवड़ राम सैनी, भीम सिंह जागिड़ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।