प्रभारी मंत्री का पहली मर्तबा सिरोही आगमन पर कांग्रेसजनों ने किया शानदार स्वागत
सिरोही (राजस्थान/ बरकत खान) राज्य के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी नवनियुक्त जिला प्रभारी के रुप में पहली मर्तबा जिले के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को आगमन पर देव नगरी सिरोही के प्रवेश सीएलजी पेट्रोल पंप के पास विधानसभा चुनाव-2018 में प्रत्याशी रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व में पार्टी जनों ने फूल मालाओं से लादकर शानदार स्वागत- सम्मान किया।
12 दिसम्बर को जयपुर में प्रस्तावित "महंगाई हटाओं महारैली" में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने को लेकर तैयारियों के क्रम में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की बैठकों में शिरकत करने जयपुर से प्रातः कार द्वारा रवाना होकर पाली होते हुए दोपहर 12.30 बजे सिरोही पहुंचे तो पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात सभी पार्टी जनों ने भी फूल-मालाओं से स्वागत किया और प्रभारी मंत्री के तौर पर पहली बार देव भूमि सिरोही जिले में आगमन पर बधाई दी। स्वागत-अभिनन्दन के दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी कांग्रेस जनों का व्यक्तिगत नाम व पद सहित परिचय कराया।
प्रभारी मंत्री का पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव गुमानसिंह देवड़ा ने भी साफा व पुष्पहार से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव व महात्मा गांधी जीवन दर्शन के जिला संयोजक राजेंद्र सांखला, जिला कांग्रेस संगठन महासचिव जैसाराम गोयली (मेघवाल), जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मुनव्वर हुसैन, भूपत देसाई, महासचिव पुखराज परिहार, एडवोकेट महेन्द्र चौहान, लक्ष्मण हीरागर, सचिव विजय सिंह रुखाड़ा, फिरोज रंगरेज, प्रवक्ता संजय वर्मा, अंकुर रावल, ब्लाॅक कांग्रेस सिरोही के महासचिव छगनलाल कुम्हार, एक्टिव कार्यकर्ता भरत कुमावत रामपुरा, फजल सादत, जावेद पठान, महिपाल सिंह देवड़ा, मेर मांडवाड़ा, रविन्द्र सिंह देवड़ा, छैलसिंह रावणा राजपूत, मोहम्मद अली रामपुरा इत्यादि सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हैं। सिरोही की पावन धरा पर हुए शानदार स्वागत से प्रभारी मंत्री अभिभूत नजर आये और स्वागत के लिए पार्टी जनों का आभार जताया।