फ़िल्म अभिनेता जीतू ने रिबन काट कर भीम लाइब्रेरी का लोकार्पण
खैरथल ( अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) सेवानिवर्त जिला परिवहन अधिकारी सुंदरलाल जाटव ने कहा कि किसी भी समाज मे उत्थान की जिम्मेदारी युवाओं व महिलाओं की होती है । वे आज रविवार को हरसौली रोड स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह व भीम लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे ।
इस अवसर पर सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छबील चन्द ने समाज की एकजुटता व सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का आव्हान किया ।कार्यक्रम में आयकर अधिकारी भोरेलाल जाटव ,सुनील कुमार ने सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम से पूर्व जाटव समाज के लोगो ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए नमन किया ।वहाँ से बैंडबाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर फ़िल्म अभिनेता जितेंद्र उर्फ जीतू ने फीता काटकर भीम लाइब्रेरी का उद्घाटन किया ।
समाज के अध्यक्ष राजेंद्र रसगोन ने बताया कि लाइब्रेरी में एक साथ 67 बच्चे पढ़ाई कर सकते है ।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा समाज के बुजुर्गों ,प्रतिभाओं व प्रतिभावान बच्चो का सम्मान किया गया ।मंच संचालन विजय सिंह ने किया । इस अवसर पर रामबाबू जाटव ,उधमसिंह सरपंच ,ताराचंद ,रघुवीरसिंह ,पूर्व चेयरमैन रोहिताश्व जाटव ,चंद्रभान ,पूर्व चेयरमैन चमेली देवी ,पार्षद किशनलाल जाटव ,पार्षद कामरेड रामचन्दर, समेत अनेको लोगो ने भागीदारी की ।