स्कूली पोशाक पाकर बच्चों के खिले चेहरे, भामाशाह ने वितरण की स्कूली पोशाक
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे के गौरवपथ स्थित आंगनवाडी केन्द्र नं. 3 पर एक समारोह में भामाशाह जयन्तिलाल पटवारी जैन की प्रेरणा से पोशाक वितरण किया गया। पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। दरअसल,तखतगढ़ में जन्मे जयन्तिलाल पटवारी जैन ने सेनि. प्रधानाध्यापक मीठालाल जोशी की प्रेरणा से 3 से 5 आयुवर्ग के बच्चों को पौशाक वितरित करने मांग की। समारोह की अध्यक्षता तखतगढ़ नगर के युसीईईओ श्यामसुन्दर लौहार ने की। उन्होने नव प्रवेशी बालकों का राजस्थानी परम्परा में स्वागत किया। उन्होंने कहां कि ऐसे आयोजनों से बालक एवं अभिभावकों का मनोबल बढ़ता है। आंगनवाडी केन्द्र प्रभारी जशोदा जीनगर ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का जिक्र करते हुए भामाशाह पटवारी का आभार प्रकट किया। इस मौके समाजसेवी तगाराम हीरागर सहित बच्चों की माताएं उपस्थित रही।