नवचयनित प्रशासनिक अधिकारी राष्ट्र निर्माण में बढ़ चढ़कर ले हिस्सा- महंत प्रकाशदास
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ महावीर सैन) कस्बे के बांदीकुई मार्ग स्थित ठिकाना गंगाबाग में रविवार को प्रशासनिक सेवा में चयनित अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन क्षेत्रीय विधायक जौहरीलाल मीना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठिकाना गंगाबाग के महंत प्रकाशदास महाराज ने की। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व आयकर आयुक्त बी.पी. मीना, उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना, नगरपालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया, वरिष्ठ आईएएस रामकृपाल मीना, रमेश मीना, सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मीना व पूर्व प्रधान महंत जयराम दास स्वामी व भाजपा नेत्री सुनीता मीणा रही। कार्यक्रम में नवचयनित प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सारिका खण्डेलवाल, नीलम राठौड़, अनुपम मिश्रा, सुनील मीना, गोवर्धन मीना, अजय मधुकर का माला व साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसे पूर्व सभी नवचयनित अधिकारियों को मेला का चौराहे से ठिकाना गंगाबाग तक ढ़ोल नगाड़े के साथ लाया गया जहां जगह-जगह लोगों ने नवचयनित अधिकारियों का माला व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व भगवान श्रीराम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर विधायक जौहरीलाल मीना ने कहा कि क्षेत्र के इन युवाओं ने राजगढ़ का नाम रोशन किया है। इसे क्षेत्र के बच्चों को नवीन दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीना ने कहा कि नवचयनित प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्रवाद, जातिवाद से उठकर आमजन की सेवा करनी चाहिए। सरकार की योजनाओं को गरीब लोगों तक पंहुचाना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम में महंत प्रकाशदास महाराज ने कहा कि नवचयनित अधिकारियों को प्रगतिशील राष्ट्र निर्माण में बढ़ चढकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये राजगढ़ के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम में वरिष्ठ आईएएस रमेशचंद मीना, नवचयनित आरएएस अधिकारी अजय मधुकर, नीलम राठौड़, सुनील मीना, सारिका खण्डेलवाल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष संजय राजस्थानी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रामरतन तांबी, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राहुल दीक्षित, जितेंद्र सैनी, अजय यादव, प्रीती विजय, मीना खण्डेलवाल, पार्षद रूपनारायण मीना, पवन नरूका, बैनी प्रसाद सैनी, संत ज्ञानेश्वर शर्मा, विजय गोयल, निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मदनलाल शर्मा, संतोष कुण्डारिया, राजेश सैनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. खेमसिंह आर्य ने किया।