भरतपुर शहर में कोई व्यक्ति नहीं मिलें फुटपाथ पर सोता - राजेश गोयल
भरतपुर,, राजस्थान के भरतपुर शहर में सर्दी के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में सड़क या फुटपाथ पर नही मिले सोता हुआ इसके लिए नगरनिगम ने अपने कार्मिको की बनाई है टीमें जो ऐसे असहाय लोगो को पहुचायेंगे रैनबसेरों में। नगर निगम आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल ने बुधवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा जनाना अस्पताल में संचालित रैन बसेरा एवं राज्य सरकार के सहयोग से चल रही इंदिरा रसोई का अवलोकन के दौरान इस आश्य के निर्देश देते दी जानकारी।
उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन चखकर गुणवत्ता की भी की जांच। उन्होंने बताया कि आश्रयहीन प्रत्येक व्यक्ति को रात्रि विश्राम के लिये सरकार ने शहर में चार स्थानों पर संचालित कर रखे हैं रैन बसेरे जहां नहीं लिया जाता किसी भी प्रकार का कोई शुल्क। गोयल ने राष्ट्रीस शहरी आजीविका मिशन की प्रगति समीक्षा की बैठक भी ली और मिशन के तहत संचालित योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश।