बहरोड़ में टीकाकरण से नहीं आया कोई साईड इफैक्ट - डा. आदर्श अग्रवाल
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ में कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर सोमवार को आंगनबाड़ी वर्करस्, आशा, सहयोगिनी और हैल्थ वर्करस् को वैक्सिन लगाई। कोविड19 प्रभारी डा. आदर्श अग्रवाल ने बताया कि रविवार तक 110 हैल्थ वर्करों को टीका लगाया गया था। अभी टीकाकरण जारी है जो 10 से 5 बजे तक चलेगा और काफी दिन तक चलेगा। आज भी आंगनबाड़ी वर्करस्, आशा, सहयोगिनी और हैल्थ वर्करस् को टीका लगाया जा रहा है।
अभी तक लगाये गये टीकों से किसी को कोई साईड इफैक्ट नहीं आया है। माईनर हल्का बुखार और सिर दर्द आया है। इसके अलावा कोई साईड इफैक्ट नहीं आया है। इस अवसर पर डॉक्टर आदर्श अग्रवाल, डॉक्टर किरोड़ीमल, डॉ रविकांत, डॉक्टर सुनील, सुरेंद्र सैनी, डॉ रजनी यादव, एनम विराट सिंह, यशपाल सिंह, उदय सिंह, डॉक्टर एमएम शर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता आदि उपस्थित रहे।