उपखंड अधिकारी ने किया वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण
कुम्हेर (भरतपुर,राजस्थान/सुभाष वर्मा) उपखंड अधिकारी वर्षा मीना ने पाहुआ एवं बरताई वेक्सिनेशन सेंटरो का निरीक्षण किया । व्यवस्थाओं के मद्देनजर गांव बरताई एवं पाहुआ में संख्याबल की अधिकता के चलते पुलिस व्यवस्था की गई साथ ही कुछ वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन खत्म होने पर नजदीकी सेंटरों से वैक्सीन मंगवा कर आमजन को लाभान्वित किया तथा मौके पर कार्यरत कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखण्डाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुम्हेर, सातरुक, तमरेर, उवार, गुनसारा, बरताई, पाहुआ और बाबैन गांव कुल 1610 वेक्सिनेशन हुआ। ग्राम पंचायत उसरानी के गाँव बरताई में कोविड-19 टीकाकरण सरपंच सज्जन देवी पत्नी बाबूलाल द्वारा टीका लगाकर शुभारंभ किया गया एवं सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल द्विवेष द्वारा स्वयं वेक्सीन लगवा कर तथा आमजन को अधिक से अधिक संख्या में सेंटरो पर पहुँच कर वेक्सीन लगवाने का आग्रह किया।