नसबंदी शिविर में महिलाओं के लिए नाममात्र की सुविधाए, जिम्मेदारो ने साधी चुप्पी
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रैणी में आज 09 जनवरी को नसबन्दी शिविर लगाया गया , जिसमें महिलाओं के लिए सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए नहीं की गई पुख्ता व्यवस्था यहाँ पर नसबन्दी शिविर में महिलाओं को अस्पताल में खुले में छत पर नीचे ही फर्श व नाममात्र के गद्दों पर लिटा रखी थी और बेचारी महिलाओं को नहीं दिए गए ओढने के लिए कम्बल , जब इस सम्बन्ध में CMHO ओमप्रकाश मीना से फोन पर बात की गई तो CMHO अलवर मीना ने बताया कि नसबन्दी शिविर की व्यवस्था के लिए 2000 रुपये तो टेन्ट से रजाई कम्बल या अन्य सामग्री लाने के लिए ही दिए जाते हैं तो फिर रैणी में ऐसा क्यों,,,?
CMHO अलवर ओमप्रकाश मीना ने इस सम्बन्ध में दुख व्यक्त करते हुए बताया कि सर्दी के मौसम में सारी व्यवस्था होना बहुत ही ज्यादा जरुरी हैं लेकिन पता नहीं क्यों रैणी में ऐसा नहीं हुआ है CMHO अलवर ओमप्रकाश मीना ने इसकी बारीकी से जांच कराने का आश्वासन भी दिया है