किशनगढ़ बास मे विधायक कार्यालय पर मनोनीत पार्षदों का किया स्वागत
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान) प्रदेश सरकार द्वारा किशनगढ़ बास नगर पालिका में विधायक दीपचन्द खैरिया की अनुशंसा पर 6 पार्षद मनोनीत किये गए हैं। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राकेश तिवाड़ी, अजय यादव, ज्योति बतरा, महेश वाल्मीकि, बाबूलाल सैनी, धीरू भाई ठेकेदार को मनोनीत पार्षद नियुक्त किया है। शनिवार को विधायक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त पार्षदों के फूल माला व साफा बांध कर स्वागत किया गया। साथ ही सभी नवनियुक्त पार्षदों ने विधायक का आभार जताया है। इस अवसर पर विधायक ने उम्मीद जताई कि बोर्ड को जनहित के मुद्दों पर नए पार्षदों के अनुभवों का लाभ मिलेगा। सभी पार्षद कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता हैं। विधायक ने सभी नवमनोनीत पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्षद समाज के एक जिम्मेदार और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उनके अनुभव का लाभ निश्चय ही बोर्ड को मिलेगा और उनके सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान में भी तेजी आएगी, साथ ही बोर्ड के संचालन में भी उन्हें मदद मिलेगी। इस मौके पर किसान नेता शेर सिंह चौधरी, जगदीश गुप्ता, कैलाश सिंधी, राजेन्द्र सिंघल, पूर्व तहसीलदार कमलेश वशिष्ठ, मनोज व्यास, अभय यादव, सरपंच फूल सिंह चौधरी, सरपंच संजीव कुमार, सरपंच जैकम खान, विधायक प्रतिनिधि लोकेश खैरिया, विधायक पौत्र नवीन खैरिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।