नौगांवा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महीनों से फरार 9 मुलजिमो को किया गिरफ्तार
नौगांवा (रामगढ़,अलवर,राजस्थान/ विपिन मेहँदीरत्ता) अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के द्वारा पुराने प्रकरण के निस्तारण के लिए अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिए गए आदेशो की पालना में नौगांवा थानाधिकारी मोहन सिंह द्वारा टीम का गठन कर 3 माह से फरार चल रहे 9 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया। 8 नवम्बर2020 को दाऊ पुत्र बलजीत सिंह जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी खोह थाना खोह जिला भरतपुर हाल निवासी खरखड़ी थाना नौगांवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की करीब 11 से 12 बजे के बीच वह अपने खेत पर धीरेंद्र सुखविंदर के साथ काम कर रहा था कि तभी पूर्व सरपंच अकलीमपुर अय्यूबखान सहित 10 से 12 लोगो ने डंडे , फर्सी व कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। दाऊ और सुखविंदर किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले । परन्तु धीरेंद्र को बंधक बनाकर उन्होने मारपीट की।मारपीट की सूचना पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और धीरेंद्र को उनके चंगुल से बचाया। मारपीट से सुखविंदर व धीरेंद्र को गहरी चोट पहुँची जिन्हें अलवर सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज जाँच जारी रखी गई । सूचना मिलते ही नौगांवा थानेदार मोहन सिंह द्वारा टीम का गठन कर मुजरिमों को पकड़ने के लिए भेजा ।उक्त टीम ने 9 मुलजिमों द्वारा गिरफ्तार किया गया। गठित टीम में नौगांवा थानेदार मोहन सिंह, ए एस आई जगदीश, ईमरान, महेंद्र व भगत सिंह शामिल रहे।