अब ग्राम पंचायत स्तर पर भी सक्रिय दिखेगा प्रधान सुंडा का पौधारोपण अभियान
झुंझुनूं ( अरुण मुंड )
नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा के निर्देशानुसार प्रधान दिनेश सुंडा एवं उनकी टीम द्वारा चलाया जा रहा पौधारोपण अभियान अब गांवों में भी सक्रिय प्रयास दिखाएगा। इसके लिए प्रधान दिनेश सुंडा ने ग्राम पंचायत स्तर पर शुरूआत कर दी है। सुंडा ने पौधारोपण अभियान हेतु नवलगढ़ पंचायत समिति से ग्राम पंचायत के लिए गाड़ियों में पौधे रखवाकर रवाना किया। सुंडा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमारी टीम दिन रात काम कर रही है और जल्दी ही हम इस लक्ष्य को पूरा करके एक बार फिर झुंझुनूं जिले का नाम पौधारोपण में नंबर वन पर करेंगे।उन्होंने बताया कि जिला पर स्तर पर 11 लाख पौधारोपण किया जाएगा वही नवलगढ तहसील के प्रत्येक गांव में 2100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इस दौरान प्रधान फोरम संरक्षक पूर्व प्रधान हरपाल सिंह चौधरी,उपप्रधान प्रतिनिधि अरविंद जोया,पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़,रिंकू, सुधींद्र पूनियां,बाबूलाल,किशनलाल,महेंद्र सैनी, प्रहलाद एवं विकास अधिकारी भागीरथमल मीणा आदि मौजूद रहे।