अब स्कूल जाने की राह होगी आसान,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चमचमाती 153 साईकिले पाकर हुई खुश छात्राएं
गोविंगगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को मंगलवार का दिन बहुत खुशी प्रदान करने वाला रहा। क्योंकि मंगलवार को विद्यालय में पढ़ने वाली राजस्थान सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 व 10 की छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण के तहत 153 साईकिलेे जो मिल गई।
प्रधानाचार्य उपमा गोयल ने कार्यक्रम में पधारे उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर एवं कस्बे के गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए सरकार की योजना व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा है और छात्राओं की मंगल कामना एवं उज्वल भविष्य की कामना की
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत मंगलवार को के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 व 10वीं की छात्राओ को नि:शुल्क साईकिलो का वितरण एक कार्यक्रम के तहत किया गया। जिसमे छात्राओं को 153 नई साईकिलें मिली। नई चमचमाती साईकिले मिलने पर छात्राएं प्रफुल्लित नजर आती।
छात्राओ ने कहा की अब हमें स्कूल आने-जाने में पैदल चलने की समस्या नहीं होगी ओर साथ ही हमें समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर, सरपंच अजय मेठीसुभाष गोयल,मुकेश छतरपुरिया, सुभाष गोयल (पप्पू), समस्त स्टाफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे, प्रधानाचार्य उपमा गोयल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।