बीएसएनल सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित
कामां (भरतपुर, राजस्थान) भरतपुर बीएसएनएल दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में सांसद रंजीता कोली के मुख्य आतिथ्य व बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक चुन्नी लाल वर्मा की अध्यक्षता आ़योजित की गई जिसमे सलाहकार समिति के सदस्य पहाड़ी कस्बा निवासी मनीष शर्मा ने विभिन्न समस्याऐ प्रमुखता से रखी।
बैठक में उपस्थित मनीष शर्मा ने कहा बीएसएनएल मोबाइल की रेंज बहुत कम आती है 500 मीटर की दूरी में भी प्रोपर सिंग्नल नही आते, मकानों के अंदर तो सिग्नल बिल्कुल भी नही आते।
पहाड़ी,जुरहरा व कामा क्षेत्र में रेंज नहीं आना मुख्य समस्या है जिससे लोगों का रुझान बीएसएनल की तरफ नहीं हो पा रहा है वहीं सेवल मन्दिर सीकरी पर कोई नेटवर्क नही आता हैं वहां पर बीएसएनएल का टावर लगवाने के लिए सांसद द्वारा भी लिखित में पत्र दिया गया हैं एव पूर्व में टीएसी सदस्यों के द्वारा भी यह विषय प्रमुखता के साथ बैठकों में रखा गया था जिस पर की आज तक कोई संज्ञान नही लिया गया हैं|कामां पंस की ग्राम पंचायत सहेड़ा जो कि हरियाणा यूपी राजस्थान बोर्डर पर स्थित है समीप ही यूपी के गिडोह गाँव में बीएसएनएल का टावर है जहां 4Gचल रहा है ।राजस्थान के गॉव नगला भौंगरा ,सहेडा,चाहरा, नगला दादु, बसई डेहरा,बम्बारी, पथवारी आदि हैं जहाँ कोई टावर की व्यवस्था नहीं है|