भारतीय किसान संघ ने धरना देकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में कामा क्षेत्र के किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की|
भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष यतेंद्र गुलपाड़िया ने बताया कि उपखंड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों के राजस्व रिकॉर्ड में बंदोबस्त के समय हुई भारी अशुद्धियों को सही करने, ऑपरेटिव बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करवाने, खेती की सुरक्षा हेतु दिन में कम से कम 8 घंटे विद्युत आपूर्ति दिलवाए जाने ,गु़डगांवा कैनाल में आ रहे पानी की मात्रा सीमित किए जाने ,गांव में घरेलू एवं टयूबवैलों के उपभोक्ताओं के बिलों में भारी अनियमितताएं मे सुधार करवाने,कामां जुरहरा सड़क मार्ग के निर्माण कराने व आवारा पशुओ से खेतो मे हो रहे नुकसान से राहत दिलवाने की मांग की गई है ज्ञापन देने वालों में विधायक समसुल हसन, भारतीय किसान संघ के संभाग अध्यक्ष हुकम सिंह यादव, अध्यक्ष यतेन्द्र गुलपाडिया ,गोपाल सिंह सतवास, मुरारीलाल कनवाड़ा, मनीराम यादव ,राजेंद्र छिछरवाडी भीम सिंह बादीपुर, इन्दल सिंह कविता ने किसान मौजूद थे|