NSS के साप्ताहिक शिविर का हुआ समापन, विद्यार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) तखतगढ के स्थानीय संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साप्ताहिक राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। शिविर में योग प्राणायाम, व्यायाम व प्रेरणा प्रसंग सुनाए गए। कार्यक्रम अधिकारी दलवीरसिंह ने बताया कि साप्ताहिक शिविर के अंतिम दिन ब्रह्मकुमारी संस्थान की भावना बेन ने समाजसेवा एवं आध्यामिकता विषयों की शिविरार्थियों को जानकारी दी। अल्पहार के बाद 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।
एनएनएस प्रभाग बीकानेर के आशीष, एडीईओ सत्येन्द्रकुमार व प्रवीण सुथार ने 7 दिवसीय शिविर का निरीक्षण किया। दोपहर के भोजन के बाद प्राध्यापक प्रदीपकुमार ढाका ने दौड का आयोजन किया। समापन समारोह में एसीबीईओ परबतंिसह ने साप्ताहिक शिविर के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर प्रात्सोहित किया।समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, किसान नेता जब्बरसिंह तरवाडा मौजूद रहे। प्रधानाचार्य कर्पूरचंद परिहार व एसीबीईओ सिंह ने ध्वज अवतरण के बाद शिविर का समापन हुआ।