एनएसयूआई ने मनाया भरतपुर युवराज अनिरुद्ध सिंह का जन्मदिन
भरतपुर (राजस्थान) -एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित पहाड़िया के नेतृत्व मे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराज राजस्थान सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम् वर्तमान विधायक डीग कुम्हेर एवम् लोहागढ़-ऐ-शान भरतपुर महाराजा श्री विश्वेंद्र सिंह जी के सपुत्र युवराज अनिरुद्ध सिंह का जन्मदिन पेड़ लगाकर मनाया ओर पाँच सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा भुसावर नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन देशराज पहाड़िया ने बताया कि एनएसयूआई के द्वारा विगत तीन वर्षो से लगातार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा जाता हैं
इस वर्ष युवराज अनिरुद्ध के जन्मदिन पर ये लक्ष्य ओर बड़ा हो गया इस बार पांच सौ पेड़ लगाने के साथ साथ हर वर्ष की भांति परिण्डे लगाये जायेंगे और आज बड का पेड़ लगाने से इसकी शुरुआत हो चुकी है युवराज के जन्मदिन के अवसर पर पशुओं को चारा खिलाकर उनकी लम्बी आयु की कामना की है दूसरी ओर सेवादल कार्यलय पर राजेश पचौरी ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा केक काटकर ओर मिठाई बाटकर लम्बी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी । इस मौके पर पार्षद मनीष सैनी, राजू सैनी एडवोकेट ,चयनसिंह सैनी,चेतराम सैनी, मुकेश मीणा, निरजन कोली, रामकुमार कोली, निर्भय सैनी, टीटू स्वामी, एडवोकेट इन्द्रदत पाण्डेय, प्रवेश शर्मा, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील पाण्डेय, एडवोकेट छोटेलाल मीना, हंसराम गुर्जर, खेमसिंह सैनी, कमलसिंह सैनी, सोनू सैनी सहित बहुत लोग मौजूद थे